कैश ट्रांसफर योजना से खत्म होंगे बिचौलिए: चिदम्बरम,Finance Minister, P Chidambaram

कैश ट्रांसफर योजना से खत्म होंगे बिचौलिए: चिदम्बरम

कैश ट्रांसफर योजना से खत्म होंगे बिचौलिए: चिदम्बरम अलवर : केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने आज यहां कहा है कि सीधे नकदी हस्तांतरण योजना से बिचौलिए समाप्त होंगे और आम आदमी को फायदा मिलेगा। चिदम्बरम आज यहां सर्किट हाउस में सीधे नकदी हस्तांतरण योजना की तैयारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में इस योजना से सम्बधित आठ विभागों के सचिव और बैंकों के अधिकारी मौजूद थे। उन्होने कहा कि सीधे नकद योजना में पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा होने से बिचौलिये की संभावना पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। आधार कार्ड इस योजना का महत्वपूर्ण दस्तावेज बनेगा। अब तक एक करोड तीस लाख आधार कार्ड बन चुके है।

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि समीक्षा के दौरान योजना में आने वाली व्यावहारिक कठिनाईयों को दूर किया जाएगा। उन्होने सीधे नकद योजना को का्रंतिकारी योजना बताते हुए बैंक अधिकारियों से कहा कि वे बिना झिझक के अधिक से अधिक बैंक खाते खोले जिससे लाभान्वित को योजना का अधिक से अधिक ओर बिना किसी दिक्कत के लाभ मिले।उन्होने सचिवों और बैंक अधिकारियों से कहा कि वे सकारानात्मक सोच के साथ आगे बढे परिणाम अच्छे आऐंगे।

चिदम्बरम ने अलवर जिले के कोटकासिम में करीब छह महीने पहले शुरू किये गये योजना के पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए सन्तोष व्यक्त किया है। रक्षा राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद एवं रक्षा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने भी बैठक को सम्बोधित किया। बैठक के बाद पी. चिदम्बरम और जितेन्द्र सिंह नीमराना रवाना हो गए।

गौरतलब है कि अलवर जिले के कोटकासिम में सीधे नकद योजना के पायलट प्रोजेक्ट में सामने आया कि नवम्बर 2011 में कोटकासिम में अस्सी हजार लीटर से अधिक केरोसिन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से बिका था पायलट योजना लागू करने के बाद यह बिक्री घटकर मात्र पांच हजार सात सौ लीटर रह गयी।

इससे पहले पी चिदम्बरम का अलवर पहुंचने पर रक्षा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह, राजस्थान के काबीना मंत्री बृज किशोर शर्मा और राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने अगवानी की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 20:05

comments powered by Disqus