कॉग्निजेंट के सीईओ को 1.06 करोड़ डॉलर का पैकेज

कॉग्निजेंट के सीईओ को 1.06 करोड़ डॉलर का पैकेज

नई दिल्ली : आईटी सेवा कंपनी कॉग्निजेंट ने अपने भारतीय मूल के सीईओ फ्रांसिस्को डिसूजा को पिछले साल 1.06 करोड़ डालर के वेतन का भुगतान किया जिसमें नकदी, शेयर तथा अन्य लाभ शामिल है।

अमेरिका में सूचीबद्ध कॉग्निजेंट के 1.63 लाख कर्मचारी भारत में हैं। कंपनी ने पिछले साल डिसूजा को 5,90,000 डालर का मूल वेतन, 95.9 लाख डालर मूल्य का स्टाक आवंटन तथा 4,05,780 डालर का गैर इक्विटी प्रोत्साहन योजना मुआवजा दिया।

यहां उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अपने मुख्य कार्याधिकारी को 2011 में कुल मिलाकर 1.17 करोड़ डालर का वेतन पैकेज दिया था जबकि 2012 में यह पैकेज घटकर 1.06 करोड़ डालर रह गया। डिसूजा का वेतन कंपनी के सभी आला अधिकारियों में सबसे अधिक है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 12, 2013, 16:14

comments powered by Disqus