Last Updated: Monday, February 6, 2012, 11:26
कोलकाता : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि सरकार कॉरपोरेट क्षेत्र को मदद करेगी ताकि ऊंची वृद्धि दर और समावेशी वृद्धि का लक्ष्य पूरा किया जा सके।
मुखर्जी ने यहां फिक्की की एक गोष्ठी में कहा कि नए कंपनी विधेयक में अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति के अनुरूप नए बदलाव किए गए हैं। सरकार कापरेरेट क्षेत्र को सहायता देना चाहती है और वह इसके लिए तैयार है क्योंकि उच्च वृद्धि दर और समावेशी विकास के लक्ष्य को पूरा करने में कॉरपोरेट क्षेत्र की अहम भमिका है।
मुखर्जी ने इक्विटी बाजार से और संसाधन जुटाने का आह्वान करते हुए मुखर्जी ने कहा कि इक्विटी में खुदरा निवेशकों का भरोसा बढ़ाने और कंपनियों के कामकाज के तरीकों पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें निवेशकों के दिमाग में यह बात डालने की जरूरत है कि उनका निवेश सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की मौजूदा बचत दर 33 फीसदी है और बचतकर्ता सारी घरेलू बचत का निवेश नहीं कर सकता इसलिए इक्विटी में निवेश का प्रतिशत आनुपातिक नहीं बलिक अधिक था। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो घरेलू बाजार से ज्यादा संसाधन जुटाए जा सकते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 16:56