कोटा से अधिक बिजली न खीचें राज्य: शिंदे

कोटा से अधिक बिजली न खीचें राज्य: शिंदे


नई दिल्ली : केंद्रीय बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पारेषण नेटवर्क से सीमा से अधिक बिजली खीचने वाले राज्यों को दंडित किया जाएगा और उनका कोटा घटा दिया जाएगा। मंगलवार को देश के तीन ग्रिड के फेल हो जाने के कारण उत्तर, पूर्व और पूर्वोत्तर के 19 राज्यों में बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद शिंदे संवाददाताओं को एक सम्बोधन में राज्यों को चेतावनी दे रहे थे। सोमवार को भी सात राज्यों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी।

मंत्री ने कहा कि बिजली संकट की जांच के आदेश दिए गए हैं। शिंदे ने कहा कि राज्यों से बार-बार कहा गया है कि वे अपने कोटा से अधिक बिजली नहीं खीचें और राज्यों के द्वारा इस अनुरोध की अनदेखी करने के कारण यह स्थिति पैदा हुई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 00:48

comments powered by Disqus