कोयला घोटाला: नवीन जिंदल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया । Coal scam: CBI calls Naveen Jindal for questioning

कोयला घोटाला: नवीन जिंदल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया

कोयला घोटाला: नवीन जिंदल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलायानई दिल्ली : बीरभूम में 2008 में अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लाक हासिल करने में कथित धोखाधड़ी एवं आपराधिक षड़्यंत्र के एक मामले में सीबीआई संभवत: शुक्रवार को कांग्रेस सांसद एवं उद्योगपति नवीन जिंदल से पूछताछ करे।

सीबीआई ने इस साल जून में पंजीकृत कोयला ब्लाक आबंटन घोटाले के संबंध में 12वीं प्राथमिकी में जिंदल को नामित किया है। एजेंसी ने पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव को भी मामले में नामित किया है।

इस बीच, उच्च पदस्थ सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि मामले के संबंध में पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए जिंदल को नोटिस जारी किए गए हैं। नवीन जिंदल या उनकी कंपनी ‘जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड’ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है और उनको भेजे गए संदेशों एवं ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला है। सूत्रों ने बताया कि ऐसी संभावना है कि जिंदल पूछताछ के लिए शुक्रवार को पेश हों। बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए कोई तारीख अभी तक तय नहीं की गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 19:43

comments powered by Disqus