Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 00:14
नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले के सिलसिले में आज अभिजीत ग्रुप के चेयरमैन मनोज जायसवाल से पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने उनसे कोयला ब्लॉकों के लिए आवंटन के समय गलत जानकारी देने के बारे में सवाल पूछे।
सीबीआई जायसवाल द्वारा अपने बचाव में दिए गए दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में तीन मामलों में जायसवाल को आरोपी बनाया गया है। मनोज जायसवाल को एएमआर आयरन एंड स्टील, जेएएस इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा जेएलडी यवतमाल पावर को कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता के मामले में आरोपी बनाया गया है।
उनके भाई अरविंद को एएमआर आयरन एंड स्टील को आवंटित कोयला ब्लॉक मामले में आरोपी बनाया गया है। जायसवाल के खिलाफ तीन मामलों में सीबीआई ने धोखाधड़ी तथा गलत तथ्यों की जानकारी देने का मामला दर्ज किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 00:14