Last Updated: Friday, September 28, 2012, 22:17
नई दिल्ली : सीबीआई ने कथित कोयला घोटाले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक और प्राथमिकी आज दर्ज की। यह प्राथमिकी उन कुछ संयुक्त उद्यम कंपनियों को कोयला खानों के आवंटन के संबंध में है जिनमें निजी कंपनियां शामिल हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोयला घोटाले में सीबीआई की मौजूदा जांच में यह तीसरी प्राथमिकी है। इस मामले में जांच विशेषकर कोयले के लिहाज से धनी राज्यों द्वारा 1993 के बाद से कोयला खानों के आवंटन पर केंद्रित है। सूत्रों ने कहा कि इस प्राथमिकी के तहत 1993 के बाद कोयला खानों के आवंटन तथा सरकारी कंपनियों द्वारा संयुक्त उद्यम स्थापित करने के अनुबंधों के बारे में जांच की जाएगी।
कोयला घोटाले की जांच में सीबीआई अब तक सात एफआईआर दाखिल कर चुकी है जो निजी कंपनियों तथा अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ है और इनमें तथ्यों को गलत ढंग से पेश करने का आरोप है। इसके अलावा तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 28, 2012, 22:17