Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 14:40

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता के मद्देनजर कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को नवीन जिंदल की कंपनी को नोटिस भेजा है। जिंदल की कंपनी को यह नोटिस अमरकुंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक में काम को लेकर भेजा गया है। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीलए), गगन स्पांज आयरन को यह कोयला ब्लॉक आवंटित किया गया है। अब तक इस कोयला ब्लॉक से काम शुरू नहीं हो पाया है। ज़ी न्यूज के पास इससे संबंधित रिपोर्ट है।
गौर हो कि नवीन जिंदल की कंपनी ने कोयला ब्लॉक आवंटन प्रकिया के दौरान गलत नेटवर्थ बताई थी। पांच कंपनियों के नाम से आवेदन किए गए थे, जिसमें से चार कंपनियों के फोन नंबर आवेदन प्रकिया में एक ही पाए गए। डीएनए की ओर से इस बात का खुलासा किया गया कि नवीन जिंदल की पांच कंपनियों ने कोल ब्लॉक के लिए आवेदन किया, जिसमें 4 कंपनियों के फोन नंबर एक ही थे। जब कंपनियां अलग होंगी तो फिर उनके फोन नंबर एक ही कैसे हो सकते हैं। इससे स्पष्ट है कि चार कंपनियां एक ही कंपनी थी, इसलिए उनके फोन नंबर एक ही थे। यह कंपनी नवीन जिंदल से जुड़ी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 10 फीसदी कोल रिजर्व पर 3 निजी कंपनियों का कब्जा है। ये कंपनियां नवीन जिंदल, जायसवाल और जिजोदिया से जुड़ी हैं। जिंदल पर यह आरोप है कि उन्होंने कोल ब्लॉक हासिल करने के लिए गलत नेटवर्थ (कुल परिसंपत्ति) दिया।
उधर, अंतर मंत्रालयी समूह ने कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की कंपनी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की सिफारिश कर रखी है। केंद्रीय कोयला मंत्री जायसवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अगले सप्ताह से हम उन कंपनियों को आवंटन रद्द करने का पत्र दे सकते हैं, जिनके कोयला खान रद्द किए गए हैं और बैंक गारंटी काटी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक कोयला मंत्रालय सात कोयला खान रद्द कर चुका है। इसके अलावा सरकार को अभी अंतर-मंत्रालयी समूह (आईएमजी) की छह और कोयला खानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिशों पर निर्णय करना है। मंत्री ने कहा कि छह कोयला खानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश मेरे पास भेजी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कोयला मंत्रालय ने अब तक सात कोयला खानों की बैंक गारंटी काटे जाने की घोषणा की है।
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 14:40