कोर्ट ने अनिल से कहा, साहब आप कुछ ज्यादा भूल रहे हैं

कोर्ट ने अनिल से कहा, साहब आप कुछ ज्यादा भूल रहे हैं

कोर्ट ने अनिल से कहा, साहब आप कुछ ज्यादा भूल रहे हैंनई दिल्ली : रिलायंस एडीए समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी गुरुवार को अदालत में कहा कि उन्हें समूह की संबंधित कंपनियों और उनके वित्तीय लेनदेन का ब्योरा ठीक ठीक याद नहीं आ रहा है। इस पर 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की सुनवाई कर रही दिल्ली की विशेष अदालत ने उनसे कहा कि कि वे कुछ याद करने की कोशिश करें।

अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में पेश अनिल अंबानी से विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी ने कहा कि साहब आप कुछ ज्यादा भूल रहे हैं, कुछ तो याद करने की कोशिश कीजिए। सीबीआई द्वारा रिलायंस एडीए समूह की एक कथित सहायक कंपनी के बारे में पूछे जाने पर 54 वर्षीय अंबानी ने कहा कि वह यह याद नहीं कर पा रहे हैं कि यह उनके समूह की कंपनी थी। इस पर अदालत ने उन्हें कहा कि इस तरह का जवाब उनके खिलाफ ही जाएगा।

अंबानी ने अदालत को बताया कि उनके समूह की कई कंपनियां हैं और उन्हें उसके बारे में याद नहीं है। इस पर अदालत ने कहा कि आपको कंपनियों के प्रवर्तकों के बारे में पता होगा। यह सिर्फ आपको सलाह है। यह आपके खिलाफ जाएगा कि आपको अपनी कंपनियों का नाम नहीं पता। ऐसे में सावधानी बरतें। अंबानी ने अदालत से कहा कि उन्हें ज्यादातर सवालों का जवाब याद नहीं है। जज ने इस पर उनसे कहा कि वह अदालत को सचाई बताने को प्रतिबद्ध हैं। इसके बजाय वह मुकर रहे हैं।

अदालत ने कहा कि गवाह तो होस्टाइल है, कुछ नहीं कह रहा। जज ने अंबानी को ‘प्रभावकारी व महत्वपूर्ण व्यक्ति’ बताया। उन्होंने कहा कि वकीलों सहित सभी उनको ‘प्रभावित’ करने की कोशिश कर रहे हैं।

सीबीआई के की ओर अंबानी से काफी सवाल पूछने पर बचाव पक्ष के वकील की ओर से आपत्ति उठाए जाने पर अदालत ने कहा कि हर कोई उनको प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। कुछ कम बोलें। वह बड़े आदमी हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 22, 2013, 20:47

comments powered by Disqus