कोलकाता में एयरटेल की 4जी सेवा जल्द - Zee News हिंदी

कोलकाता में एयरटेल की 4जी सेवा जल्द



दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय एयरटेल कोलकाता में इसी महीने 4जी मोबाइल सेवायें शुरु करने की तैयारी में है।

 

भारती एयरटेल के सीईओ संजय कपूर ने कहा, कोलकाता में यह इसी महीने शुरु कर दी जायेगी। यहां जीएसएमए पर आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर उनसे 4जी सेवाओं के बारे में जानकारी मांगे जाने पर उन्होंने यह जवाब दिया।

 

सूत्रों के अनुसार कोलकाता में सेवायें शुरु होने के साथ ही एयरटेल 4जी दूरसंचार सेवायें शुरु करने वाली पहली कंपनी होगी।

 

देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी ने इससे पहले नोकिया सीमेंट नेटवर्क को महाराष्ट्र सर्किल में टीडी-एलटीई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुये 4जी नेटवर्क बनाने और उसका संचालन करने के लिये नियुक्त किया था।

 

कंपनी को बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम की 2.3 गीगा हर्त्ज फ्रिक्वेंसी बैंड में 20 मेगाहर्त्ज स्पेक्ट्रम मिला है जो 4जी सेवाओं के लिए पर्याप्त है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 20:13

comments powered by Disqus