Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 19:31
नई दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) 2006 से 2009 के बीच निजी कंपनियों को कोयला खदानों के आवंटन में कथित गड़बड़ी को लेकर की जा रही सीबीआई जांच की समीक्षा करेगा।
सीबीआई के निदेशक ए.पी. सिंह की केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार के साथ जल्दी ही बैठक हो सकती है जिसमें सिंह एजेंसी की अब तक हुई जांच के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।
एक सूत्र ने बताया, सीबीआई तथा सीवीसी के शीर्ष अधिकारियों के बीच बैठक जल्दी ही होगी। बैठक में जांच एजेंसी जांच तथा भविष्य की कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
बहरहाल, बैठक की तिथि अबतक तय नहीं हुई है। सीबीआई ने मामले में दो शुरूआती जांच दर्ज की है।
भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर तथा हंसराज अहीर की शिकायत पर सीवीसी ने मामला जांच एजेंसी के पास भेजा है। दोनों भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार ने कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नीलामी के जरिए आवंटन करने की बजाय पहले-आओ-पहले-पाओ की नीति अपनाई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 19:31