Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 21:42
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा तय की गई समयसीमा नजदीक आने के साथ ही बिजली मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को कोल इंडिया के साथ कोयल आपूर्ति करार करने को कहा है। एक अधिकारी ने बताया कि बिजली मंत्रालय ने हाल में एनटीपीसी को पत्र लिखकर उसे कोल इंडिया के साथ ईंधन आपूर्ति करार करने को कहा है।
पीएमओ ने पिछले महीने एनटीपीसी और अन्य बिजली उत्पादक कंपनियों को कोल इंडिया के साथ इस माह के अंत तक ईंधन आपूर्ति करार करने का निर्देश दिया था, बेशक इस कंपनियों का बिजली की बिक्री के लिए बाध्यकारी करार नहीं है।
अभी तक लैंको और अदाणी सहित 30 बिजली कंपनियों ने कोल इंडिया के साथ ईंधन आपूर्ति करार किया है। कोल इंडिया द्वारा 48 बिजली इकाइयों के साथ करार किए जाने की उम्मीद है जिनकी क्षमता 30,000 मेगावाट से कम है।
बिजली मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि कोल इंडिया के साथ ईंधन आपूर्ति करार का मुद्दा जल्द सुलझ जाएगा और 12वीं पंचवर्षीय योजना में किसी कोयला आधारित बिजली परियोजना को ईंधन की कमी नहीं होगी। सितंबर में कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने संशोधित ईंधन आपूर्ति करार को मंजूरी दी थी। इनमें 65 प्रतिशत घरेलू तथा 15 फीसद आयातित कोयला लागत जमा आधार पर है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 21:42