कोल ब्लॉक: आईएमजी का सरकारी कंपनियों को नोटिस

कोल ब्लॉक: आईएमजी का सरकारी कंपनियों को नोटिस

कोल ब्लॉक: आईएमजी का सरकारी कंपनियों को नोटिसनई दिल्ली : कोयला खानों का समय पर विकास नहीं करने को लेकर अंतर-मंत्रालयी समूह (आईएमजी) ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को नोटिस जारी कर उनसे अपना पक्ष रखने को कहा है। ऐसे 31 कोयला खान हैं जिनका सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर विकास नहीं किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक नौ और 10 अक्तूबर को होगी।

सार्वजनिक क्षेत्र की जो कंपनियां अपना पक्ष रखेंगी, उनमें छत्तीसगढ़ डेवलपमेंट कारपोरेशन, एमएमटीसी तथा टीवीएनएल शामिल हैं। हाल ही में आईएमजी ने उन 51 निजी कंपनियों के मामले की जांच की है जिन्होंने समय पर कोयला खानों का विकास नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 18:12

comments powered by Disqus