Last Updated: Friday, November 23, 2012, 23:21
नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने 15 फर्मों को आवंटित चार कोयला खानों का आवंटन रद्द करने का फैसला किया है। इसके अलावा मोनेट इस्पात से 62 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी जमा कराने को कहा गया है।
मंत्रालय के अनुसार हिमाचल ईएमटीए पावर लिमिटेड तथा जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड को आवंटित गौरांगडीह एबीसी कोयला खान (पश्चिम बंगाल) का आवंटन रद्द करने का फैसला किया गया है।
इसके अलावा अंतर मंत्रालयी समूह (आईएमजी) की सिफारिश के आधार पर 50 प्रतिशत बैंक गारंटी जब्त करने का फैसला किया है। यह राशि 6.67 करोड़ रुपए होगी।
कोयला मंत्रालय ने 23 नवंबर के एक पत्र में कहा है कि उसने ओडिशा में नया पत्रपाड़ा कोयला खान का आवंटन रद्द करने का फैसला किया है। यह खान भूषण स्टील एंड स्ट्रिप्स तथा आधुनिक मेटालिक्स सहित आठ फर्मों को आवंटित की गई थी। इस मामले में पूरी बैंक गारंटी लौटाई जाएगी।
मंत्रालय ने मोनेट इस्पात से कहा है कि वह 63.832 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी महीने भर में जमा कराए। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 23:21