कोषों की लिवाली से सेंसेक्स में 56 अंकों की तेजी

कोषों की लिवाली से सेंसेक्स में 56 अंकों की तेजी

कोषों की लिवाली से सेंसेक्स में 56 अंकों की तेजी
मुंबई : कोषों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 56 अंक की बढ़त के साथ 14 माह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। सरकार की ओर से और आर्थिक सुधारों की उम्मीद में बाजार में तेजी आई।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 56.25 अंक या 0.30 फीसद की बढ़त के साथ 18,809.08 अंक के स्तर पर पहुंच गया। यह जुलाई, 2011 के बाद सेंसेक्स का शीर्ष स्तर है। शुक्रवार को सेंसेक्स में 404 अंक की तेजी आई थी। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 18.70 अंक की बढ़त के साथ 5,709.85 अंक पर पहुंच गया। सरकार द्वारा और आर्थिक सुधार लागू करने की उम्मीद में बाजार धारणा मजबूत हुई। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 10:06

comments powered by Disqus