Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 14:02
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: एप्पल ने अब तक का अपना सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो मॉडलों में लॉन्च किया गया है आईफोन 5एस और आईफोन 5सी। इसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है कि माना जा रहा है कि आम लोगों की पहुंच से दूर आईफोन को लोग खरीद सकेंगे क्योंकि इसमें एक मॉडल 99 डॉलर यानी लगभग सात हजार रुपये में उपलब्ध होगा। अब इन दोनों आईफोन की खूबियों से आपको हम रूबरू करा रहे हैं।
iPhone 5S के फीचर्स-आईफोन 5S में 64 बिट की चिप
-32 बिट वाले ऐप्स के कम्पैटिबल
-यह फिंगरप्रिंट से चलेगा
-सेंसर वाला एप्पल का यह पहला आईफोन
-A7 प्रोसेसर से युक्त
-आईफोन 5S के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर
-पहले आईफोन के मुकाबले 56 गुना ज्यादा तेज
-हाई-ग्रे़ ऐल्युमिनियम से बना
-आईओएस7 पर चलेगा।
-सेंसर साइज 15 फीसदी बड़ा
-आईफोन 5S गोल्ड, सिल्वर और ग्रे समेत तीन रंगों में मिलेगा
-तकनीकी तौर पर दुनिया भर में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन
iPhone 5C के फीचर्स- फोन की बॉडी प्लास्टिक की
-IOS 7 पर काम करता है
- 4 इंच की रेटिना डिस्प्ले स्क्रीन
- आईफोन 5 की तरह A6 प्रोसेसर
-8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एचडी कैमरा
- वायरलेस ब्रॉडबैंड LTE को ज्यादा सपोर्ट करनेवाला
- डूअल बैंड वाई-फाई और ब्ल्यूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी
-पांच रगों (गुलाबी,हरा,उजला,नीला और पीला) में मिलेगा
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 11:31