Last Updated: Friday, January 25, 2013, 23:59

नई दिल्ली: रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की रेटिंग घटा दी है। नियत सीमा से अधिक स्पेक्ट्रम रखने के एवज में एक मुश्त शुल्क लगाये जाने के सरकार के निर्णय के बाद क्रिसिल ने यह कदम उठाया है।
क्रिसिल ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि एजेंसी ने भारती एयरटेल के दीर्घकालीन ऋण कार्यक्रम तथा बैंक सुविधाओं को लेकर रेटिंग एएए ( नकारातमक से कम कर ‘क्रिसिल एए प्लस ) स्थिर कर दिया है। हालांकि कंपनी के अल्पकालीन कर्ज तथा बैंक सुविधाओं पर रेटिंग ‘क्रिसिल ए 1 प्लस’ बरकरार रखी गयी है।
एजेंसी का मानना है कि कंपनी द्वारा अपनी अनुषंगी भारती इंफ्राटेल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये इक्विटी डाले जाने के बावजूद भारती एयरटेल की स्थिति में 31 मार्च 2013 तक उल्लेखनीय सुधार नहीं होगा।
क्रिसिल ने कहा कि साथ ही एकमुश्त स्पेक्ट्रम शुल्क तथा लाइसेंस के नवीनीकरण के लिये दिये जाने वाले शुल्क के कारण कंपनी का मोटा पैसा निकलेगा। इससे कंपनी की पूंजी संरचना पर असर पड़ेगा और इसके सुधार में क्रिसिल के पूर्व के अनुमान से अधिक समय लगेगा।
सरकार ने लाइसेंस के साथ कंपनी को मिले स्पेक्ट्रम के अलावा अतिरिक्त रेडियो तरंगों के लिये उस पर 5,201 करोड़ रुपये का एकमुश्त शुल्क लगाया है।
हालांकि एजेंसी का कहना है कि एयरटेल की बाजार में मजबूत स्थिति है, इस लिहाज से कंपनी के परिचालन प्रदर्शन में सुधार की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 23:59