Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 00:38
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि देश के जनजातीय समुदाय के लाभ के लिए सरकार जल्दी ही खदान विधेयक को कानून का रूप देना चाहती है।
66वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से किए गए संबोधन में सिंह ने कहा कि सरकार खान एवं खनिज (विकास तथा नियमन) विधेयक को कानून में यथाशीघ्र बदलना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस कानून के जरिये हम खनन क्षेत्र के अपने जनजाति समुदाय के भाइयों एवं बहनों के लाभ के लिये कोष उपलब्ध कराना चाहते हैं।
एमएमडीआर विधेयक, 2011 में कोयला खदान कंपनियों लाभ का 26 प्रतिशत परियोजना प्रभावित क्षेत्रों पर खर्च करने का प्रावधान लागू करने का प्रस्ताव है। इसी तरह गैर कोयला खनन फर्मों को कम से कम उतनी ही राशि सामाजिक कल्याण पर भी खर्च करना होगा जितना वे राज्य सरकारों को रायल्टी देती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 00:38