Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 16:50

टोरंटो (कनाडा) : भारत ने कनाडा को खनन क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत सरकार इस क्षेत्र में विदेशी निवेश के नियमों को उदार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सरकार भारत के खान क्षेत्र में विदेशी निवेश और नयी तकनीक आकर्षित करना चाहती है।
केंद्रीय खनन सचिव आर एच ख्वाजा ने यहां कहा कि भारत में एक नया खनन विधेयक संसद की स्थायी समिति के समक्ष विचार के लिए भेजा गया है जिसमें देश के खनिज संसाधनों का करोबार विदेशी और स्थानीय निजी निवेशकों के लिए खोलने तथा इस व्यवसाय से परियोजना क्षेत्र की आबादी का लाभ बढ़ाने का प्रावधान है।
खान सचिव यहां भारतीय वाणित्य दूतावास द्वारा भारत से आए खनन क्षेत्र के प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। भारत का 30 सदस्यों वाला यह प्रतिनिधिमंडल यहां खनन उद्योग के एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और व्यापार पदर्शनी में भाग लेने आया था।
प्रॉस्पेक्टर्स एंड डेवलेपर्स एसोसिएशन ऑफ कनाडा इंटरनेशनल कन्वेंशन, ट्रेड शो एंड इनवेस्टर्स एक्सचेंज नामक इस व्यापार सम्मेलन और प्रदर्शनी को विश्व में खनन क्षेत्र का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है।
ख्वाजा ने कहा कि प्रस्तावित विधेयक के पारित होने में यदि विलम्ब भी हो जाए तो भी भारत के खनन क्षेत्र में निवेशक के अवसर अब भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कुछ चुनौतियां जरूर हैं पर कनाडा की कंपनियां भारत में सालाना करीब 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 16:50