खनिजों के लिए नई रायल्टी दरें इसी महीने

खनिजों के लिए नई रायल्टी दरें इसी महीने

नई दिल्ली : सरकार लौह अयस्क सहित प्रमुख खनिजों के लिए नई रायल्टी दरें इस महीने के अंत तक पेश कर सकती हैं जिससे राजस्व में अच्छी खासी वृद्धि होने का अनुमान है।

खान मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, `रायल्टी दरों की समीक्षा के लिए गठित अंतरमंत्रालयी समूह ने अपनी मसौदा सिफारिशें सौंप दी हैं। राज्यों के साथ विचार विमर्श चल रहा है और सरकार को इन्हें जून के अंत तक अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।` अधिकारी ने इन सिफारिशों पर कार्यान्वयन अगस्त तक होने की उम्मीद जताई।

अधिकारी ने कहा कि इन सिफारिशों के कार्यान्वित होने के बाद राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि होगी साथ ही राज्यों की चिंताएं भी दूर होंगी। लौह अयस्क सहित प्रमुख खनिजों के लिए रायल्टी दरें इसी साल संशोधित होनी थी और 17 सदस्यों के अंतर मंत्रालयी अध्ययन समूह ने अपनी मसौदा रपट सौंप दी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 10, 2012, 13:06

comments powered by Disqus