खरीफ खाद्यान्न उत्पादन ज्यादा होने की उम्मीद: पवार

खरीफ खाद्यान्न उत्पादन ज्यादा होने की उम्मीद: पवार

नई दिल्ली : इस बार देश में मानसून की अच्छी बारिस के चालते खरीफ (गरमी की) फसलों का उत्पादन 12 करोड़ 93.2 लाख टन हो जाने का अनुमान है। यह पिछले साल की तुलना में थोड़ा ज्यादा है।

देश के आधे से भी अधिक भाग में मानसून सामान्य रहा है। कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि वर्ष 2013-14 में खरीफ में कुल खाद्यान्न उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले निश्चित तौर पर अधिक होगा। इस बार करीब 12 करोड़ 93.2 लाख टन खरीफ उत्पादन होने की उम्मीद है। पिछले साल खरीफ उत्पादन करीब 12.82 करोड़ टन था। खरीफ सत्र की बुवाई जून में दक्षिण पश्चिम मानसून के साथ शुरू होती है और कटाई अक्तूबर से शुरू होती है।

खरीफ उत्पादन के बारे में लक्ष्य 13.05 करोड़ टन है। इस तरह कृषि मंत्री का का प्रारंभिक अनुमान लक्ष्य से कम है। प्रमुख खरीफ फसलों में चावल, दलहन, कपास, मक्का और सोयाबीन आते हैं। (एजेंसी)


First Published: Monday, September 23, 2013, 15:44

comments powered by Disqus