Last Updated: Friday, November 11, 2011, 09:02
नई दिल्ली : खाद्य मुद्रास्फीति 29 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में मामूली रूप से घटकर 11.81 प्रतिशत पर आ गई जो इससे पिछले सप्ताह 12.21 प्रतिशत पर थी। शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 29 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान सालाना आधार पर सब्जियां 26.05 प्रतिशत महंगी हुईं, जबकि दालों के दाम 13.27 प्रतिशत और फलों के दाम 11.70 प्रतिशत बढ़े। वहीं, दूध 11.79 प्रतिशत महंगा हुआ।
इस दौरान, अंडा, मीट और मछली भी 12.74 प्रतिशत महंगे हुए, जबकि अनाज के दाम में 4.07 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान प्याज 19.31 प्रतिशत सस्ता हुआ, जबकि गेहूं की कीमत में 1.77 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
समीक्षाधीन सप्ताह में कुल प्राथमिक वस्तुओं के वर्ग में मुद्रास्फीति 11.43 प्रतिशत रही जो इससे पिछले सप्ताह 12.08 प्रतिशत थी। थोक मूल्य सूचकांक में प्राथमिक वस्तुओं का योगदान 20 प्रतिशत से अधिक है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 14:32