खाद्य महंगाई दर में मामूली गिरावट - Zee News हिंदी

खाद्य महंगाई दर में मामूली गिरावट

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. पिछले सप्ताह में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति 9.55 प्रतिशत तथा 2010 की इसी अवधि में 15.16 प्रतिशत थी. मगर तीन सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में  खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 9.47 प्रतिशत पर आ गई

 

यह कमी दाल और गेहूं की कीमतों में नरमी के कारण देखी गई है. हालांकि इस दौरान अन्य खाद्य वस्तुएं महंगी हो गई. सरकार द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 3 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में वार्षिक आधार पर दालों की कीमत में 2.45 प्रतिशत, जबकि गेहूं की कीमत में 2.03 प्रतिशत की कमी देखी गई.

मगर इस दौरान अन्य खाद्य वस्तुएं जैसे प्याज की कीमत पिछले साल की तुलना में 42.98 प्रतिशत  महंगी हो गई. वहीं आलू 21.16 प्रतिशत महंगा हुआ. इनके अलावा, फलों की कीमतों में 22.64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि सब्जियां 17.47 प्रतिशत महंगी हुईं. दूध भी वार्षिक आधार पर 10.02 प्रतिशत महंगा हुआ, जबकि  अन्य अनाज के दामों में 5.02 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.

First Published: Thursday, September 15, 2011, 15:33

comments powered by Disqus