'खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करेगी सरकार' - Zee News हिंदी

'खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करेगी सरकार'



दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बढ़ती खाद्य मुद्रास्फीति को परेशान करने वाला बताते हुए सोमवार को कहा कि सरकार स्थिति को सुधारने के लिए आपूर्ति पक्ष की दिक्कतों को दूर करने को कदम उठाएगी।

 

पिछले महीने के कुल मुद्रास्फीति आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया में वित्त मंत्री ने कहा, मार्च महीने में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ी है, जो परेशान करने वाली बात है। मार्च महीने में कुल मुद्रास्फीति मामूली घटकर 6.89 प्रतिशत पर आ गई है। फरवरी में यह 6.95 प्रतिशत पर थी। पिछले साल मार्च में मुद्रास्फीति 9.68 फीसदी के उच्च स्तर पर थी।

 

उन्होंने कहा कि यदि मुद्रास्फीति 6.5 प्रतिशत के दायरे में आती है, तो सरकार ज्यादा संतोषजनक स्थिति में होगी। हमें इस पर सतर्क रहना होगा। यह सही है कि आपूर्ति पक्ष की दिक्कतों की वजह से खाद्य मुद्रास्फीति प्रभावित हो रही है। हम इसे दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। खाद्य मुद्रास्फीति मार्च माह में तेज वृद्धि के साथ 9.94 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। यह फरवरी में 6.07 फीसद पर थी। थोक मूल्य सूचकांक में खाद्य वस्तुओं की हिस्सेदारी 14.3 प्रतिशत है। वित्त मंत्री ने हालांकि उम्मीद जताई कि समय के साथ मुद्रास्फीति नीचे आएगी।

 

मार्च महीने में सब्जियों की महंगाई 30.57 प्रतिशत के उच्च स्तर पर थी। यह फरवरी में 1.57 फीसदी थी।
इसी तरह माह के दौरान दूध 15.29 प्रतिशत महंगा हुआ, वहीं चावल और अनाज की महंगाई क्रमश: 4.73 प्रतिशत और 4.41 प्रतिशत बढ़ी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 17:21

comments powered by Disqus