खाद्य मुद्रास्फीति 6 साल के निचले स्तर पर - Zee News हिंदी

खाद्य मुद्रास्फीति 6 साल के निचले स्तर पर

नई दिल्ली: सब्जी, प्याज, आलू और गेहूं जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमत में कमी के साथ खाद्य मुद्रास्फीति 17 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान गिर कर 0.42 फीसद पर आ गयी। यह छह साल में खाद्य मुद्रास्फीति का न्यूनतम स्तर है।

 

खद्यमुद्रास्फीति में दिख रही तीव्र गिरावट में तुलनात्मक आधार का भी प्रभाव है क्यों कि पिछले साल इसी समय खाने पीने की चीजों के दामों में काफी बड़ा उछाल आया था।

 

थोकमूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति इससे पिछले सप्ताह 1.81 फीसद और पिछले साल इसी दौरान 15.48 फीसद पर थी।

 

गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक प्याज सालाना स्तर पर 59.04 फीसद सस्ता हुआ जबकि आलू की कीमत 33.76 फीसद कम हुई। गेहूं की कीमत भी 3.30 फीसद कम हुई।

 

कुल मिलाकर 17 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान सब्जियां 36.02 फीसद सस्ती हुईं। विशेषज्ञों का मानना है कि नवंबर के पहले सप्ताह तक दहाई अंक पर बरकरार खाद्य मुद्रास्फीति के आंकड़ों में भारी गिरावट हुई जिससे सरकार और रिजर्व बैंक दोनों को नीतिगत मोर्चे पर काफी राहत मिली। खाद्य मुद्रास्फीति पिछले दो साल से कफी उंचे चल रही थी।

 

कीमतों के मौजूदा रुझान को देखते हुए आरबीआई जनवरी में मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा के समय मुख्य ब्याज दरों में कटौती करने पर विचार कर सकता है।

 

हालांकि इस दौरान अन्य खाद्य उत्पाद सालाना स्तर पर मंहगे हुए। इनमें दूध, मांस और दाल जैदे प्रोटीन के स्रोत वाले खाद्यपदाथरें की कीमतों में उल्लेखनीय तेजी आयी है।

 

समीक्षाधीन अवधि में दालें एक साल पहले की तुलना में 14.07 फीसद मंहगी हुई हैं जबकि दूध 11.30 फीसद और अंडे, मांस और मछली 11.56 फीसद मंहगे हुए।

 

फल सालाना स्तर पर 8.46 फीसद मंहगा हुआ जबकि अनाज की कीमत 2.15 फीसद बढ़ी। समीक्षाधीन अवधि में प्राथमिक उत्पाद खंड की मुद्रास्फीति 2.70 फीसद रही जो पिछले सप्ताह 3.78 फीसद पर थी। थोक मूल्य सूचकांक में प्राथमिक उत्पादों का योगदान 20 फीसद है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 14:04

comments powered by Disqus