खाद्य सुरक्षा सूचकांक में भारत चीन से नीचे

खाद्य सुरक्षा सूचकांक में भारत चीन से नीचे

नई दिल्ली : इस साल के वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक में भारत को 66वें पायदान पर रखा गया है और वह इस लिहाज से पड़ोसी देश चीन से बहुत नीचे है। अमेरिकी रसायन कंपनी ड्यूपोंट ने यह सूचकांक (ग्लोबल फूड सिक्युरिटी इंडेक्स 2012) तैयार किया है।

रपट में कहा गया है कि भारत 2025 तक दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा तो आने वाले दशकों में उसके समक्ष सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक अपनी जनता को भोजन उपलब्ध कराना होगा। सूचकांक में 105 देशों की सूची में भारत को 66वें पायदान पर रखा गया है। सूचकांक में भारत भले ही खाद्य सुरक्षा के लिहाज से चीन (39) व श्रीलंका (62) से नीचे हो लेकिन पाकिस्तान (75) और बांग्लादेश (81) से ऊपर है।

रपट में कहा गया है कि गरीबी का उंचा स्तर, कम आय, कृषि अनुसंधान पर कम सार्वजनिक खर्च, खराब बुनियादी ढांचा जैसी कई चुनौतियां हैं जिन पर भारत को ध्यान देना होगा। हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा जाल कार्यक्रम तथा कृषि ऋण तक पहुंच के चलते देश खाद्य सुरक्षा के कुछ स्तर को हासिल कर पाया है। यह सूचकांक इकनामिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (ईआईयू) ने तैयार किया है। सूचकांक तीन श्रेणियों वहनीयता, उपलब्धता तथा गुणवत्ता व सुरक्षा पर आधारित है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 27, 2012, 00:15

comments powered by Disqus