खुदकुशी केस: विजय माल्या के खिलाफ दर्ज होगा मामला?

खुदकुशी केस: विजय माल्या के खिलाफ दर्ज होगा मामला?

खुदकुशी केस: विजय माल्या के खिलाफ दर्ज होगा मामला?नई दिल्ली: किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारी की पत्नी के खुदकुशी मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या के खिलाफ याचिका मंजूर की है। यह याचिका किंगफिशर एयरलाइंस में कार्यरत कर्मचारी की पत्नी के खुदकुशी मामले में विजय माल्या के खिलाफ दी गई है।

गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस के एक कर्मचारी की पत्नी ने आर्थिक तंगी की वजह से गुरुवार को खुदकुशी कर ली थी। किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों को पिछले 6 महीने से सैलरी नहीं मिली है। सुसाइड नोट में महिला ने खुदकुशी की वजह महीनों से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी बताया था।

आर्थिक संकटों से गुजर रही विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के एक कर्मी की पत्नी ने गुरुवार को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह अपने पति को महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से काफी परेशान थी और डिप्रेशन में चली गई थी।

ग्राउंड स्टाफ मानस चक्रवर्ती की पत्नी सुष्मिता चक्रचर्ती (45) का शव गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दिल्ली के मंगलपुरी इलाके में स्थित उनके डीडीए फ्लैट में छत से लटका मिला। सुष्मिता को नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (डीएनए)

First Published: Monday, October 8, 2012, 11:59

comments powered by Disqus