खुदरा मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 10.36 फीसदी

खुदरा मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 10.36 फीसदी

खुदरा मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 10.36 फीसदीनई दिल्ली: सब्जी, खाद्य तेल और दूध की कीमत बढ़ने के कारण खुदरा मुद्रास्फीति मई में आंशिक रूप से बढ़कर 10.36 फीसद हो गई।

आज यहां जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित अप्रैल की मुद्रास्फीति के आंकड़े को संशोधित कर 10.26 फीसद कर दिया गया जबकि प्रारंभिक आंकड़ों में यह 10.32 फीसद बतायी गयी थी।

पिछले साल मई की तुलना में इस बार सब्जियों की कीमत में सबसे अधिक उछाल देखा गया और इनकी कीमतें औसतन 26.59 फीसद उंची रही। आलू का भाव तो मई में साल भर पहले की तुलना में 68.10 प्रतिशत उंचा रहा।

सब्जियों के बाद खाद्य तेल और दूध का स्थान रहा जिनमें क्रमश: 18.21 फीसद और 13.74 फीसद की बढ़ोतरी दिखी।
अंडे, मछली और मांस की कीमतें 10.50 फीसद बढ़ी जबकि गैर अल्कोहल पेय 9.44 फीसद मंहगे हुए। अन्य उत्पादों में अनाज और इससे बने उत्पादों की कीमत 7.49 फीसद बढ़ी।

चीनी की कीमत मई में 5.38 फीसद उंची रही। दाल और दलहन उत्पाद भी सालाना आधार पर 7.89 फीसद मंहगे हुए।
ईंधन और बिजली, कपड़ लत्ता और जूते चप्पल के वर्ग की मुद्रास्फीति दस प्रतिशत से उपर रही। संशोधित आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण और शहरी इलाकों में मुद्रास्फीति अप्रैल में क्रमश: 9.67 फीसद और 11.10 फीसद रही। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 13:02

comments powered by Disqus