Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 22:43
नई दिल्ली : दुरंतो एक्सप्रेस की तरह रेल मंत्रालय ने गरीब रथ एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के शयनयान श्रेणी में भी बिस्तर मुहैया कराने का निर्णय लिया है। मंत्रालय ने छह महीने के लिए प्रायोगिक स्तर पर यह योजना शुरू की है। मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि आरक्षण के समय यात्रियों से बिस्तर के संबंध में विकल्प मांगा जाएगा और इसके लिए प्रति बिस्तर 25 रुपये शुल्क लिया जाएगा, इसका भुगतान आरक्षण खिड़की पर ही किया जा सकेगा। इसी प्रकार के प्रावधान इंटरनेट से टिकट आरक्षित कराने वाले यात्रियों के लिए भी किए जाएंगे।
बिस्तर देने की इस योजना की मांग का पता लगाने के लिए इसे शुरुआत में 6 माह के लिए प्रयोग के तौर पर चलाया जाएगा। वर्तमान में यात्रियों की मांग पर बिस्तर दिये जाते हैं और इसका शुल्क अलग से लिया जाता है। इस सम्बंध में यात्रियों से इस्तेमाल किए गए बिस्तर या आधा सेट देने, अधिक शुल्क की मांग करने और रसीद न देने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इससे यात्रियों को असुविधा होने के साथ-साथ रेलवे को राजस्व की हानि भी हो रही थी। सभी रेल मंडल सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने के बाद इस योजना को लागू करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 22:43