गिरते रुपये को थामने को कदम उठाएंगे : मुखर्जी

गिरते रुपये को थामने को कदम उठाएंगे : मुखर्जी

गिरते रुपये को थामने को कदम उठाएंगे : मुखर्जीनई दिल्ली : रुपये के मूल्य में गिरावट से चिंतित वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक स्थिति संभालने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।

मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने आर्थिक मामलों के सचिव से रुपये की स्थिति पर रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर से चर्चा करने को कहा है। डीईए सचिव रुपये में गिरावट रोकने के लिए कदम उठाएंगे।

रुपए पर दबाव कम करने के लिए रिजर्व बैंक ने तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) से अपनी कुल डॉलर जरूरत का आधा हिस्सा स्टेट बैंक जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से खरीदने को कहा है।

रुपया आज अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 85 पैसे गिरकर 57.15 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 57.37 तक चला गया था। रुपया पिछले एक साल में 20 प्रतिशत से अधिक नीचे आ चुका है।

वित्त सचिव आर.एस. गुजराल ने कहा कि रिजर्व बैंक निर्देश के अलावा सरकार देश में विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा, सरकार विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ाने के लिये सहयोगात्मक कदम उठा रही है। सरकार स्थिति से अवगत है और उपयुक्त उपाय कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 21:49

comments powered by Disqus