गिरफ्तार नहीं होंगे अब मुकेश अंबानी - Zee News हिंदी

गिरफ्तार नहीं होंगे अब मुकेश अंबानी

त्रिशूर : उपभोक्ता विवाद निपटारा मंच ने रिलायंस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट वापस ले लिया है। यह वारंट तब वापस लिया गया जब कंपनी ने जुर्माने के तौर पर उसके समक्ष 25 हजार रुपए जमा किए।

 

कंपनी के वकील के.एस.रविशंकर ने कहा, ‘मंच ने गिरफ्तारी वारंट वापस ले लिया जब रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने 25 हजार रुपए जमा किए। इसमें ब्याज भी शामिल है। ऐसा तब किया गया जब उन्होंने 16 दिसंबर को जारी वारंट को वापस लेने के लिए आवेदन दिया।’ त्रिसूर उपभोक्ता विवाद निपटारा मंच ने जोसफ मक्कोलिल की याचिका पर आदेश दिया था। उसने एक मोबाइल फोन खरीदा था जिसमें विभिन्न विशेषताएं होने का वादा किया गया था।

 

यह मोबाइल फोन जोसफ ने 10 हजार रुपए देकर साल 2003 में रिलायंस के खुदरा दुकान से खरीदी गई थी। यह मामला 2005 में दाखिल किया गया था जब मुकेश अंबानी रिलायंस इंफोकॉम के प्रबंध निदेशक थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि निर्माणकर्ता उल्लेखित कुछ शर्तों का पालन करने में विफल रहा और उसने क्षतिपूर्ति के लिए उपभोक्ता मंच का दरवाजा खटखटाया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 18, 2011, 18:59

comments powered by Disqus