गिरावट के साथ खुलेगा बाजार! - Zee News हिंदी

गिरावट के साथ खुलेगा बाजार!



नई दिल्ली : शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि किसी सकारात्मक संकेत के अभाव में सोमवार को बाजार गिरावट के साथ खुल सकता है। साथ ही डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये और यूरोप के ऋण संकट के बीच बाजार में यह रुख पूरे सप्ताह देखने को मिल सकता है।

 

पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सूचकांक करीब चार प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ और इस पूरी प्रक्रिया में निवेशकों के 1.69 लाख करोड़ रुपये के धन का विलोप अथवा नुकसान हो गया। बीएनपी के शोध प्रमुख एलेक्स मैथ्यू ने कहा, बाजार में परिदृश्य नकारात्मक बना हुआ है और किसी सकारात्मक संकेतों के अभाव में यह रुख कायम रह सकता है। घरेलू विकास दर की गति धीमी पड़ने की आशंका और रुपये की कमजोरी के कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा सतत धन की निकासी की गई जो चिंता का विषय है। आयातकों की ताजा डॉलर मांग के कारण शुक्रवार को रुपया 19 पैसे कमजोर होकर 52.25:26 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

 

विशेषज्ञों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट जारी रही है तो विदेशी संस्थागत निवेशक और धन निकाल सकते हैं। बाजार की दिशा को तय करने वाले मुख्य उत्प्रेरक माने जाने वाले विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 15 नवंबर के बाद से नौ सीधे सत्रों में बाजार से 6,200.90 करोड़ रुपये की निकासी की है

 

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका और चीन के उम्मीद से कम आर्थिक विकास के आंकड़ों ने निवेशकों को वैश्विक अर्थव्यवस्था में आगे और सुस्ती की आशंका पैदा कर दी है। बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक शानू गोयल ने कहा, मध्यवाधि समय का रुख मंदी का बना हुआ है। बाजार में कोई भी तेजी उंचे स्तर पर बाजार से पैसा निकालने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

मुद्रा बाजार का उतार चढ़ाव चिंता को और बढ़ा रहा है। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि 30 नवंबर को जारी किया जाने वाला जुलाई-सितंबर का जीडीपी आंकड़ा तथा गुरुवार को जारी किया जाने वाला खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति का आंकड़ा भी बाजार की आगे की दिशा को निर्धारित करेगा।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 27, 2011, 17:12

comments powered by Disqus