गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

मुम्बई : शेयर बाजार शुक्रवार की सुबह तेजी के साथ खुले लेकिन उसके बाद मुनाफावसूली के दबाव के चलते उनमें गिरवाट दर्ज किया गया। 30 कम्पनियों वाला बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 19 अंक टूटकर 17214 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8 अंक गिरकर 5227 पर बंद हुए।

सुबह के कारोबार में बाजार में 0.5 फीसदी की तेजी नजर आई। निफ्टी 5250 के ऊपर बना रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी और छोटे-मझौले शेयर 0.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए।

एशियाई बाजारों में मजबूती लौटने की वजह से घरेलू बाजारों ने तेजी के साथ खुले। साथ ही, डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने का भी बाजार को सहारा मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 100 अंक का उछाल आया।

दोपहर 12 बजे के करीब बाजार में मुनाफावसूली का दबाव आया और बाजार ऊपरी स्तरों से फिसले। यूरोपीय बाजारों के तेजी पर खुलने से घरेलू बाजार संभलते नजर आए। लेकिन, बाजार मजबूती को ज्यादा देर तक संभाल नहीं सके। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 13, 2012, 16:44

comments powered by Disqus