Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 14:27
नई दिल्ली : सोने में पांच दिन से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लग गया। वैश्विक स्तर पर मजबूत रूख के बीच निम्न भाव पर लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 75 रुपये मजबूत होकर 27,840 रुपया 10 ग्राम रहा।
हालांकि चांदी की कीमत में गिरावट जारी रही। इसका भाव 100 रुपये घटकर 53,000 रुपये किलो रह गया। मौजूदा उच्च स्तर पर स्टाकिस्टों की बिकवाली तथा औद्योगिक इकाइयों की मांग सीमित होने से चांदी का मूल्य नीचे आया।
पिछले चार दिन में सोने के भाव में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी। बहरहाल, वैश्विक बाजार में मांग बढ़ने से यह दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसका असर घरेलू बाजार में भी पड़ा और सोने के भाव में तेजी आयी। इसके अलावा निम्न स्तर पर खुदरा लिवाली से भी सोने के भाव में सुधार आया। वैश्विक बाजार में कल न्यूयार्क में सोने का भाव 28.60 डालर चढ़कर 1,599.20 डालार प्रति औंस रहा। घरेलू बाजार में 99.9 तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 75 रुपये चढ़कर क्रमश: 27,840 रुपये तथा 27,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। पिछले पांच कारोबारी सत्र में धातु के दाम में 1,565 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी थी। गिन्नी का भाव पूर्व स्तर 23,200 रुपया आठ ग्राम पर स्थिर रहा।
वहीं दूसरी तरफ तैयार चांदी का भाव 100 रुपये घटकर 53,000 रुपये किलो रहा लेकिन साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 100 रुपये चढ़कर 53,700 रुपये किलो रही। चांदी के सिक्के की कीमत लिवाली के लिए 59,000 तथा बिकवाली के लिए 60,000 रुपये प्रति सैकड़ा रही।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 17, 2011, 19:58