गुजरात में 4000 करोड़ निवेश करेगी मारुति

गुजरात में 4000 करोड़ निवेश करेगी मारुति


नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया गुजरात में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश से नया संयंत्र लगाएगी। यह संयंत्र 2015-16 तक चालू होगा। कंपनी ने कहा है कि नया संयंत्र मेहसाणा में चरणबद्ध तरीके से लगाया जाएगा। पहले चरण में इसकी क्षमता 2,50,000 इकाइयों की होगी।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मारुति सुजुकी ने आज गुजरात सरकार के साथ मेहसाणा के पास जमीन की खरीद के लिए राज्य समर्थन करार (एसएसए) पर दस्तखत किए। प्रस्तावित संयंत्र के लिए गुजरात सरकार ने करीब 700 एकड़ जमीन का आवंटन किया है। मारुति ने कहा है कि कंपनी ने यह जमीन देश में भविष्य की जरूरत को पूरा करने के लिए अपनी विनिर्माण क्षमता के विस्तार हेतु खरीदी है।

इसमें कहा गया है कि बाजार की मांग के अनुरूप कंपनी के हरियाणा के गुड़गांव और मानेसर संयंत्रों के साथ मेहसाणा संयंत्र भी जुड़ेगा। गुजरात का संयंत्र शुरू होने के बाद कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 20 लाख इकाई की हो जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 2, 2012, 19:57

comments powered by Disqus