Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 19:25
गुवाहाटी : पूर्वोत्तर क्षेत्र में भी ऑनलाइन खरीददारी का चलन तेजी से बढ़ रहा है जिससे गुवाहाटी ऑनलाइन खरीददारी के मामले में देश के शीर्ष 15 शहरों में शुमार हो गया है।
मैंत्रा डॉट कॉम के संस्थापक आशुतोष लवानिया ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘पूर्वोत्तर क्षेत्र के युवा फैशन के प्रति काफी जागरूक हैं और इंटरनेट पर ऑनलाइन खरीददारी में काफी बढ़-चढ़कर रूचि दिखाते हैं। इस माध्यम से वे अंतरराष्ट्रीय व भारतीय ब्रांडों तक आसान पहुंच स्थापित कर पाते हैं।’ उन्होंने कहा कि डिब्रूगढ़, जोरहट, सिबसागर व तिनसुकिया में ऑनलाइन खरीददारों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 19:25