Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 18:09

नई दिल्ली : गूगल ने अपना स्मार्टफोन नेक्सस-4 गुरुवार को भारत में पेश किया। कंपनी ने यह फोन एलजी के साथ मिलकर पेश किया है और इसकी कीमत 25,999 रुपये है।
एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सून वोन ने एक बयान में कहा है कि नेक्सस 4 को भारत में पेश करने के लिए गूगल ने एलजी के साथ गठजोड़ किया है। एलजी ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, बेंगलूर, गुड़गांव, नोएडा सहित अनेक शहरों में इसकी ब्रिकी शुरू की है।
इस फोन में क्वाडकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह 2जी व 3जी नेटवर्क (दोनों) पर काम करेगा और इसमें वायरलैस चार्जिंग सुविधा है। इसमें 2जीबी की रैम है और जेली बीन का इस्तेमाल किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 18:09