गूगल के चेयरमैन बचेंगे अपने 32 लाख शेयर

गूगल के चेयरमैन बचेंगे अपने 32 लाख शेयर

गूगल के चेयरमैन बचेंगे अपने 32 लाख शेयरवाशिंगटन : गूगल के चेयरमैन एरिक स्मिद् ने अपने ‘ए’ श्रेणी के 32 लाख शेयर बेचने की योजना बनाई है। मौजूदा कीमत पर इनका मूल्य ढाई अरब डॉलर तक होगा।

गूगल ने प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।

जिन शेयरों की बिक्री की जा रही है वह गूगल चेयरमैन की कंपनी में ‘ए’ और ‘बी’ श्रेणी के कुल 76 लाख शेयरों का 42 प्रतिशत तक हैं। उनकी कंपनी में 2.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन उन्हें 8.2 प्रतिशत तक मताधिकार मिला है।

प्रतिभूति आयोग को भेजी गई जानकारी में कहा गया है कि यह बिक्री स्मिद की कंपनी में व्यक्तिगत शेयरों के विविधीकरण और नकदी की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है और यह पूर्व तय योजना के तहत किया जा रहा है।

इस घोषणा के बाद गूगल के शेयर मूल्य कल 1.5 प्रतिशत बढ़कर अब तक के नए रिकार्ड स्तर 785.37 डॉलर पर पहुंच गये। इससे स्मिद् द्वारा बेचे जाने वाले शेयरों का मूल्य 2.51 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 14:43

comments powered by Disqus