गूगल पर 50 करोड़ डॉलर जुर्माना - Zee News हिंदी

गूगल पर 50 करोड़ डॉलर जुर्माना



न्यूयॉर्क. दुनिया की दिग्गज इंटनेट र्सच इंजन कंपनी गूगल पर अमेरीकी कानून विभाग ने अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया है.

अमेरिकी उपभोक्‍ताओं को अवैध तरीके से कनाडा की दवा कंपनियों से दवा खरीदने में मदद देने का आरोप लगाते हुए गूगल पर 50 करोड़ डॉलर, लगभग 2,250 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. कानून विभाग के अनुसार अमेरिका में यह अब तक के सबसे बड़े जुर्मार्नों में से एक है.

इंटरनेट के जरिए कई कंपनियां अपना व्‍यापार करती है. ऑनलाइन उपभोक्‍ता कोई भी ऐसी चीज दूसरे देश से मंगा सकता है जो उसे अपने देश में नहीं मिलती है. इसी तरह से कनाडा की कंपनी ने अमेरिका में अपनी दवांए बेचकर मोटी रकम अर्जित की थी.

ये वो दवाएं है जिन्‍हें अमेरिका में बिना डाक्‍टर की पर्ची के नहीं खरीदा जा सकता है. एक सरकारी जांच से पता चला कि गूगल को 2003 में ही पता चल गया था कि कनाडा की कई ऑनलाइन कंपनियां अमेरिका में दवाएं बिना नुस्खे के बेच रही हैं.

गूगल जैसी बड़ी कंपनी के लिए भी यह  रकम  अहम  है. गूगल ने अपनी गलती मान ली और जुर्माना देने को तैयार हो गई. उसे इस बात का आभास हो गया था कि उस पर 50 करोड़ डॉलर का जुर्माना होगा.

अगर गूगल की आय की बात की जाए तो पिछले साल की कुल आय 29 अरब डॉलर थी. गूगल ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि इस तरह के विज्ञापन गूगल से हमने पहले ही हटा दिए थे. अब आगे से ऐसे विज्ञापन नहीं किए जाएंगे.

First Published: Friday, August 26, 2011, 18:35

comments powered by Disqus