गूगल हुआ 15 का, सर्च इंजन होगा और बेहतर । Google turns 15, Main search engine will be more better

गूगल हुआ 15 का, सर्च इंजन होगा और बेहतर

गूगल हुआ 15 का, सर्च इंजन होगा और बेहतर सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने अपनी 15वीं वषर्गांठ के मौके पर अतीत के गलियारों में कदम रखा। साथ ही मुख्य सर्च इंजन को और बेहतर बनाने की घोषणा की।

कंपनी ने संवाददाताओं को उस जगह-सुजैन वोज्सिकी का कैलिफोर्निया स्थिति मेनलो पार्क में स्थित गैराज की यात्रा कराई जहां से इसकी शुरुआत हुई थी। यहीं पर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने 1998 में गूगल पर काम करना शुरू किया। वोज्सिकी फिलहाल गूगल के उपाध्यक्ष हैं।

विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हो चुकी गूगल सिर्फ अतीत की उपलब्धियों से खुश नहीं है। इसने मुख्य सर्च ईंजन के उन्नयन और विभिन्न तरह के उपकरणों में इसके उपयोग के नए तरीकों की घोषणा की। गूगल ने कहा कि 1998 से प्रौद्योगिकी की दुनिया नाटकीय तरीके से बदली है और इसके सर्च ईंजन में लगातार सुधार हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 12:06

comments powered by Disqus