Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 13:16
ह्यूस्टन : गूगल ने अपने मुफ्त ई-मेल सेवा को नया रूप दिया है। इसमें नए थीम के साथ चीजों को सलीके से पेश किया गया है जो इसे आकर्षक बनाता है। अगले कुछ दिन तक ई-मेल उपयोग करने वाले अपने इनबाक्स के दाहिने तरफ स्थित लिंक के जरिये नये जीमेल पर जा सकते हैं।
गूगल को नया रूप देने वाले जैसन कार्नवेल ने ब्लाग पर लिखा है, ‘हम जीमेल के नए रूप को आपके साथ साझा कर उत्साहित हैं।उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही सब के लिए इसे पेश करेंगे। जीमेल के इस नए संस्करण में बातचीत मेलबाक्स खोजने को आसान बनाया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 18:46