Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 13:12
दावोस : विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना शिखर बैठक के मौके पर अमीर और ताकतवर देशों के बीच चल रहे बैठकों के दौर के बीच बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन गुरुवार को विकासशील देशों में एड्स, टीबी और मलेरिया से मुकाबले के लिए 75 करोड़ डॉलर खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है। बिल गेट्स ने इस बारे में प्रतिज्ञा पत्र में कहा है, यह राशि वैश्विक कोष को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके जरिये एड्स, टीबी और मलेरिया से निपटा जाएगा।
गेट्स ने कहा कि यह कठिन आर्थिक समय है, लेकिन दुनिया के गरीबतम लोगों को मदद में कटौती करने के लिए यह कोई बहाना नहीं है। यह नोट वैश्विक कोष को तत्कालिक जरूरत के हिसाब से इस धन के वितरण के लिए अधिकार और लचीलापन प्रदान करता है।
गेट्स ने पत्रकारों से उनका फाउंडेशन हर साल इस कोष में धन दे रहा है। इस कोष को विभिन्न सरकारों और कुछ अन्य लोगों से भी लगातार मदद मिलती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 18:43