'गेहूं निर्यात के लिए ईरान के साथ बातचीत जारी'

'गेहूं निर्यात के लिए ईरान के साथ बातचीत जारी'

नई दिल्ली : भारत दो लाख टन गेहूं दिसंबर में तथा अगले तीन वर्ष तक सालाना 10 लाख टन गेहूं का निर्यात करने के लिए ईरान के साथ बातचीत कर रहा है।

एफसीआई के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अमर सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ईरान सरकार के साथ दिसंबर में दो लाख टन और दीर्घावधि में अगले तीन वर्षों के लिए सालाना 10.10 लाख टन गेहूं का निर्यात करने के संदर्भ में बातचीत की जा रही है।

भारत ने सितंबर 2011 में गेहूं निर्यात पर लगे प्रतिबंध को उठा लिया था तथा लगातार दो साल रिकार्ड उत्पादन के मद्देनजर निजी व्यापार करने को अनुमति दी थी। बाद में सरकार के स्टाक से 20 लाख टन गेहूं निर्यात को अनुमति दी गई थी।

लेकिन गुणवत्ता कारणों से ईरान वर्ष 1996 से भारतीय गेहूं का आयात नहीं कर रहा था। पिछले कुछ महीनों से दोनों देश इस मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत की प्रक्रिया में हैं। इस संदर्भ में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने हाल में ईरान का दौरा किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 23:01

comments powered by Disqus