Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 13:23

नई दिल्ली : आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो अपने गैर आईटी कारोबार को अलग इकाई के रूप में बांटने के बाद 1 अप्रैल से नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक से हट जाएगी। कंपनी ने कहा है कि सूचीबद्ध कंपनी को विभाजित करने जैसी कारपोरेट कार्रवाई से लघु अवधि में कंपनी का शेयर सूचकांक से हट जाता है।
निफ्टी सूचकांक का प्रबंधन करने वाले एनएसई-क्रिसिल के संयुक्त उद्यम इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्राडक्ट्स लि. ने कल कहा था कि 1 अप्रैल, 2013 से निफ्टी में विप्रो और सीमंस का स्थान इंडसइंड बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी लेंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 13:23