Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 11:21
.jpg)
नई दिल्ली : अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा वित्तीय सहायता को चरणबद्ध रूप से वापस लिए जाने के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विकासशील देशों की आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं को नुकसान से बचाने के लिए पिछले कुछ साल से विकसित देशों में जारी गैर पारंपरिक मौद्रिक नीतियों को क्रमबद्ध रूप से छोड़ने की अपील की है।
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आठवें जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने औद्योगिक एवं विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के समूह के महत्व को रेखांकित किया, ताकि बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच नीतिगत तालमेल स्थापित हो सके। साथ ही, यह इस रूप में हो जो एक व्यापक आधार और सतत वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रगति की वापसी तथा वृद्धि मुहैया करे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 11:21