गैस मूल्य नीति में सुधार की शुरुआत: पीएम - Zee News हिंदी

गैस मूल्य नीति में सुधार की शुरुआत: पीएम

नई दिल्ली : देश में बिजली, यूरिया और इस्पात कारखानों की ईंधन तथा फीडस्टाक का काम करने वाली खनिज गैस और कोयले की बढती किल्लत के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार समस्या का निदान निकालने को प्रतिबद्ध है पर बेहतर ईंधन आपूर्ति व्यवस्था के लिए ईंधन का दाम भी लाभकारी होना जरूरी है।

 

प्रधानमंत्री ने 7वें एशिया गैस भागीदारी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा ‘सरकार ने देश में प्राकृतिक गैस के उत्पादन को तेजी से बढ़ाने के लिये गैस मूल्य नीति में सुधार लाने की शुरुआत की है। हमें यह समझना चाहिये कि उर्जा आपूर्ति बढ़ाने और उसे बेहतर बनाने के लिये इसके दाम लाभकारी होने चाहिये।’

 

मनमोहन ने कहा ‘इस मौके पर मैं आपके समक्ष गैस उद्योग की तमाम चिंताओं को दूर करने के लिये हर संभव कदम उठाये जाने की सरकार की प्रतिबद्धता एक बार फिर व्ययक्त करता हूं। हम अपनी नीतियों और नियमन परिवेश में विश्वसनीयता और पारदर्शिता के लिये प्रतिबद्ध हैं।’ प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी गैस उत्पादक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज प्राकृतिक गैस के लिये अधिक पारदर्शी और विश्वसनीय बाजार मूल्य तय किये जाने की मांग कर रही है।

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के कृष्णा गोदावरी बेसिन स्थित डी6 ब्लाक में गैस उत्पादन 40 प्रतिशत से भी अधिक घटकर इन दिनों प्रतिदिन तीन करोड 50 लाख घनमीटर रह गया है। रिलायंस के भागीदार बीपी पीएलसी ने भी क्षेत्र में निवेश बढाने के लिये प्राकृतिक गैस के लाभकारी दाम दिये जाने पर जोर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 15:42

comments powered by Disqus