`गोयल का जिनेवा के एचएसबीसी में खाता नहीं`

`गोयल का जिनेवा के एचएसबीसी में खाता नहीं`

नई दिल्ली : जेट एयरवेज ने स्विस खातों में काला धन रखने के आरोप से इनकार किया और कहा कि उसके चेयरमैन नरेश गोयल के नाम से एचएसबीसी बैंक,जिनेवा में कोई खाता नहीं है। हालांकि, गोयल भारत के बाहर बैंक खाता रखने के लिए अधिकृत हैं क्योंकि वह प्रवासी भारतीय हैं।

जेट एयरवेज ने बयान में कहा,‘स्विस बैंक में नरेश गोयल के नाम से कोई खाता नहीं है। हालांकि, गोयल जनवरी 1991 से प्रवासी भारतीय (एनआरआई) हैं और वह भारत के बाहर बैंक खाता रख सकते हैं।’

बयान में कहा गया है,‘स्विस खातों में काला धन रखने का जो आरोप लगाया गया है, वह पूरी तरह गलत है।’ जेट एयरवेज ने कहा कि गोयल एनआरआई हैं और उन्हें आइल आफ मैन स्थित मेसर्स तलविंड्स लि. के एचएसबीसी जिनेवा में खाते के बारे में निरंतर जांच पत्र आते रहते हैं।

बयान के मुताबिक,‘मेसर्स तलविंड्स के बारे में भारत सरकार के विभिन्न विभागों को पूरी जानकारी दी गई है। आयकर विभाग को सभी सवालों का संतोषप्रद जवाब दिया गया है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 20:09

comments powered by Disqus