Last Updated: Friday, May 25, 2012, 23:51
मुंबई : मॉर्गन स्टेनले और स्टैनचार्ट द्वारा भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का अनुमान घटाए जाने के कुछ दिन बाद ही गोल्डमैन साक्स और बैंक आफ अमेरिका-मेरिल लिंच ने 2012-13 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर क्रमश: 6.6 और 6.5 प्रतिशत कर दिया है।
इससे पहले मॉर्गन स्टेनले ने देश की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.8 प्रतिशत किया था। वहीं स्टैनचार्ट ने इसे घटाकर 7.1 प्रतिशत किया था। यह सरकार के 7.6 फीसद की वृद्धि दर के अनुमान से काफी कम है। गोल्डमैन साक्स इंडिया के अर्थशास्त्री तुषार पोद्दार ने एक नोट में कहा कि हम जीडीपी की वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर रहे हैं। घरेलू मोर्चे पर नीतिगत अनिश्चितताओं की वजह से कमजोर निवेश परिदृश्य के मद्देनजर वृद्धि दर के अनुमान को कम किया गया है।
इस बीच, बैंक आफ अमेरिका-मेरिल लिंच इंडिया की अर्थशास्त्री इंद्रानिल सेनगुप्ता ने कहा कि मार्च तिमाही की जीडीपी की वृद्धि दर 6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यदि यूनान यूरो क्षेत्र में बना रहता है तो 2012-13 की वृद्धि दर 6.5 फीसद रहेगी। और यदि वह यूरोपीय संघ से निकल जाता है, तो यह सिर्फ 5.5 प्रतिशत रह जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 23:51