Last Updated: Monday, May 13, 2013, 14:36
नई दिल्ली : वैश्विक निवेश की प्रमुख बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन साक्स ने चिकित्सा संबंधी उपकरण बनाने वाली कंपनी बीपीएल मेडिकल टेक्नोलाजीज में 110 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
बीपीएल लिमिटेड समूह की कंपनी बीपीएल मेडिकल टेक्नोलाजीज ने सोमवार को एक बयान में कहा कि निवेश का उपयेाग कंपनी के चिकित्सा उपकरण कारोबार के और विस्तार के लिए किया जाएगा। इस संबंध में औपचारिक मंजूरी मिलनी बाकी है।
बीपीएल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजित नांबियार ने कहा ‘हम गोल्डमैन साक्स के साथ भागीदारी के इच्छुक हैं।’ गोल्डमैन साक्स भारत में सक्रियता से निवेश कर रही है जिसमें 2006 से देश में दो अरब डालर से अधिक का निवेश किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 14:36