गोल्ड और तेल का आयात घटाने का सुझाव

गोल्ड और तेल का आयात घटाने का सुझाव

गोल्ड और तेल का आयात घटाने का सुझावनई दिल्ली: आर्थिक सर्वेक्षण में कच्चे तेल एवं सोने की कीमतों को बाजार पर अधिक से अधिक छोड़ते हुए इनके आयात को घटाने का सुझाव दिया गया है। इसमें बढ़ते व्यापार असंतुलन को कम करने के लिए नीतिगत कदम उठाने की भी सिफारिश की गई है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि छोटी अवधि में निर्यात को बढ़ाने की गुंजाइश कम है। इसलिए आयात को कम करने की कोशिश की जानी चाहिए।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि जब बड़े पैमाने पर आयात हो रहा हो, तो ईंधन की घरेलू कीमतों को विदेशी कीमतों के अनुकूल किया जाना आदर्श विकल्प हो सकता है, क्योंकि ऐसा नहीं करने पर व्यक्ति अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र से सम्बंधित समस्या आ खड़ी हो सकती है।

वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को लोकसभा में मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम रंगराजन द्वारा तैयार आर्थिक सर्वेक्षण-2012-13 प्रस्तुत किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 15:43

comments powered by Disqus